मनोहर अपहरण को लेकर अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज का शिष्टमंडल मार्च में करेगा मुख्यमंत्री से मुलाकात
एक आईना भारत
आसोतरा / नेतरा मनोहर राजपुरोहित अपहरण को 4 वर्ष 3 माह बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस के हाथ खाली है जिसके कारण संपूर्ण राजपुरोहित समाज के साथ सतीश कॉम में भारी असंतोष व्याप्त हैं जिसको लेकर राजस्थान में जगह जगह पर ज्ञापन भी दिए जा रहे हैं अब इस मामले को अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज का शिष्टमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेगा क्योंकि मनोहर का परिवार बहुत ही दुखी है माता-पिता खून के आंसू रो रहे हैं पूरा समाज इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है इन सभी को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द मार्च महीने में शिष्टमंडल मंडल मुलाकात करके सीबीआई जांच की मांग करेगा जिससे पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल जाए
5 बार राजस्थान की विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा
मनोहर अपरहण वाले मामले को तीन बार सुमेरपुर के स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत ने और दो बार आहोर के विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं
अपहरण बीजेपी के शासनकाल में हुआ था जिला अध्यक्ष को छोड़कर किसी ने नहीं की केस की मजबूत पैरवी
जब मनोहर का अपहरण हुआ था राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी लेकिन फिर भी पाली के सांसद पीपी चौधरी उस समय केंद्र में मंत्री भी थे लेकिन उस समय उन्होंने एक बार भी इस मामले को ना तो संसद में उठाया ना ही इस परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए राजस्थान के आला अधिकारियों से बात की स्थानीय विधानसभा के विधायक मदन राठौड़ भी थे सरकार में उप सचेतक भी थे लेकिन उन्होंने भी मामला विधानसभा में एक बार भी नहीं उठाया
सीआईडी का आश्वासन देकर आंदोलन को रोकने की कोशिश की भारतीय जनता पार्टी ने
जब मनोहर का अपहरण हुआ था उस समय राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी तत्कालीन गृहमंत्री ने आंदोलन को रोकने के लिए और वसुंधरा राजे को जो काले झंडे दिखाने का प्रोग्राम था उसको को रद्द करवाने के लिए सीआईडी जांच का आश्वासन दे दिया लेकिन इस जांच की स्थिति ढाक के तीन पात जैसी रही जिसको लेकर अभी भी परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है
Tags
Netra