*अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए उटाम्बर में नरेगा कर्मिकों ने की निधि समर्पित*
बालेसर/जोधपुर रामसिंह राठौड़
आयोध्य में बन रहे राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया हैं। इसी प्रक्रम में लोगों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए बढ चढकर दान किया जा रहा हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने 15 जनवरी से धन एकत्र करने का अभियान शुरू किया हैं, जो 27 फरवरी तक पूरे देश भर में चलेगा। इसी अभियान के तहत सोमवार को रामभक्तों द्वारा उटाम्बर में चल रहे नरेगा पर मजदूरी कर रहे कर्मिकोंं ने राम मन्दिर निर्माण के लिए मातृ शक्ति ने अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि दी इस मौके पर सावल राम जाखड़, मगराज मेघवाल,गोकुल राम जाखड़ जेठू सिंह जसोड़, गोबर राम,राधे श्याम भट्टड़
Tags
balesar