*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला : बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर एसपी को लिखा पत्र*

*सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामला : बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर एसपी को लिखा पत्र*

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा/ अजमेर के सबसे चर्चीत सवा लाख रूपये धोखाधड़ी मामले कि खबर लगातार मिडिया मे आने से अजमेर के बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी ने इस मामले कि गंभीरता को देखते हुए अजमेर पुलिस के एसपी जगदीश चंद्र शर्मा को पत्र लिखकर इस मामले कि जांच क्राइम ब्रांच को सौपने कि अपील कि है, बीजेपी सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि वे यह मुद्दा संसद के सामने भी उठायेगे आखिर मदनगंज पुलिस ने किस आधार पर यह मामला बंद किया था ऐसे कई सवालो ने अजमेर पुलिस कि नींद हराम कर रखी है फिलहाल मदनगंज पुलिस ने नये सिरे से मामले कि जांच शूरू कर दी है
और नया पुराने