गोभक्त सुथार व सांखला नें किये पीड़ित गोवंश के टिनशेड हेतु 6 लाख का नगद सहयोग

मुकाम मेले से आये हजारों भक्तों ने किये गौधाम महातीर्थ के दर्शन

 भक्तों ने बड़ी संख्या में सातधान से तुलादान कर गोहितार्थ किया लाखों रूपये का गोदान

एक आईना भारत / प्रकाश इंदलिया 

नागौर । विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा के तत्वाधान में गुरु जम्भेश्वर भगवान की मोक्ष स्थली मुकाम धाम दर्शनार्थ जाने वाले भक्तों की सुविधार्थ हर वर्श की भांति इस बार भी एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, यह मेले की परम्परा आगे भी इसी प्रकार चलती रहेंगी। जिसमें 25 से 30 हजार की संख्या में भक्तों ने मेले का आनन्द लिया। 
श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि मेलार्थियों ने पीड़ित गोवंश का उपचार एवं दर्जनों प्रकार के वन्यजीवों की सेवा देखी। मुकाम जाने वाले यात्रियों के अलावा आस पास के दर्जनों गाँव वालों एवं शहरवासी भी इस मेले में आकर खाने-पीने की एवं घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीददारी कर मेले का लुफ्त उठाया। नागौर शहर से बड़ी संख्या में अलग-अलग आईटमों के अस्थाई दुकाने व हाथ ठेला चालकांे ने भी भाग लिया ठेला चालकों के अच्छी बिक्री होने से अच्छा मुनाफा भी हुआ और मुनाफे के अलावा अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई महासभा के रमेश बिश्नोई द्वारा सभी ठेला व दुकान धारकों को  प्रोत्साहन राशि दी गई।  
            मेले में आने वाले यात्रियों ने महामण्डलेश्वर कुशालगिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, महामण्डलेश्वर ने बाहर से आए भक्तों को प्रसाद व कामधेनु दर्शन पुस्तिका वितरित की। भक्तों का सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक आने का सिलसिला जारी रहा, अतः महामण्डलेश्वर 12 घण्टे बराबर बैठे रहे बीच में व्यवस्था भंग ना हो इस हेतु पानी भी नहीं पिया। साथ ही सभी भक्तों को दर्जनों व्यवस्थापकों ने जल व चाय की मनुहार व उनकी सेवा मे लगे रहे, हम गुरू जम्भेश्वर के भक्तों में 'अतिथि देवों भवः' की भावना देखते हुए आपमें ईश्वर का स्वरूप समझकर सेवा में लगे हुए है।
 अमावस्या के पावन पर्व पर झुमरलाल सुथार व जालाराम सांखला ने अपनी टीम सहित पीड़ित गोवंश के टिनशेड हेतु 6 लाख रूपये को सहयोग किया है और आगामी ओर लाखों रूपये का सहयोग करने की घोषाणा भी की है। राजीव पच्चीसिया अहमदाबाद, गुजरात वालों ने 15 क्विं. हराचारा व  गोविन्द भोमिया धाम के पुजारी हनुमान बैनिवाल ने 15 किवंटल चूण भेजकर सहयोग किया। प्रेमसिंह सोलंकी, जोधपुर वालों ने 1 गाड़ी हरी सब्जी व दर्शनार्थ आये गुरू जम्भेश्वर के भक्तों ने बड़ी संख्या में सातधान, गुड़ व हरा चारा से तुलादान कर गोहितार्थ लाखों रूपये का गोदान किया।   
            बिश्नोई समाज के भक्तों ने कहा हमने दो बड़े तीर्थो के दर्शन किये। मुकाम के अलावा हम इस गोलोक महातीर्थ की अद्भुत सेवा देखने हेतु घर से ही पुरे परिवार सहित तय करके आते है और इस गोलोक महातीर्थ को देखकर हमें परम आनन्द की अनुभुति होती है। गोवंश की सेवा के साथ-साथ दर्जनों प्रकार के घायल व बीमार वन्य जीवों की भी सेवा से प्रभावित हुए।  इस मेले में दूर-दराज से पधारे हुए  श्रद्धालुओं हेतु गन्ना, ज्यूस, इडली, डोसा, नमकीन, मिठाई, फ्रूट, सब्जी, ­­फ्रूट ज्यूस, भेलपुरी, गजक, आईसक्रीम, पानी पतासा, आलु टिकिया, मणिहारी, चाट स्टाॅल, खिलौने, मिट्टी के बर्तन इत्यादि कई प्रकार के ठेले व अस्थाई स्टाॅल लगाई गई है।
और नया पुराने