एक आईना भारत
पाली सिटी,
जिला अस्पताल सहित 97 जगहों पर आज लगेंगे टीके
पाली सिटी,
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 97 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि बुधवार 24 मार्च को जिले में 97 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। सेशन साइट पर 60 साल से अधिक और 45 से 59 साल तक सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज दी जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि इस अभियान के तहत 24 मार्च को पाली शहर के राजकीय बॉगड चिकित्सालय पाली में सखी सेन्टर के पास बूथ पर व संचेती धर्मशाला पाली, पाली शहर के प्रताप नगर, मंडिया रोड, हाउसिंग बोर्ड, नाड़ी मौहल्ला, टैगोर नगऱ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के बाली ब्लाॅक में हुलसीबाई स्कूल बाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फालना, राजीव गांधी सेवा केंद्र बोयल, दूदनी, भंदर, कोठार, धणी, लालपुरा, पीपला, रायपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, कुशालपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबरा, बर, देवली कलां, गिरी, पिपलिया कलां, सबसेंटर झूंठा, नानणा, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी मीटिंग हाॅल, सबसेंटर जीवंद कलां, गजनीपुरा, देवली पाबूजी, रोहट ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारड़ा, सबसेंटर खुण्डावास, सोनाईलाखा, बिठू, राणा, ढाबर, दिवान्दी, गेलावास, धोलेरिया शासन, देसूरी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादड़ी, सबसेंटर गुड़ा पृथ्वीराज, सिन्दरली, केसूली, माडपुर, कोट सोलंकीयान, गुड़ा जाटान, मगरतलाव, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ी नगर, चंडावल नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपावास, सबसेंटर खोखरा, सारंगवास, मामावास, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार जैतारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निमाज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसरलाई, लांबिया, सबसेंटर कावलियां कलां, बांझाकुड़ी, खराड़ी, गरनिया, लौटोती, समौखी, सुमेरपुर ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार सुमेरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर, कोसेलाव, तखतगढ़, सांडेराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकली, चाणोद, धणा, पावा, नोवी, राजीव गांधी सेवा केंद्र कोरना, पोमावा, बिरामी, पालड़ी जोड, जाखोड़ा, नेतरा, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, सोजत ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डावल नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रूपावास, सियाट, खोड़िया, सबसेंटर खोड़िया, मामावास तथा पाली ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ा एंदला, गुंदोज, खैरवा, डेण्डा, लाम्बिया, सबसेंटर आईचिया, ठाकुरला, आकड़ावास कलां, गिरवर, गुरडाई, बालेलाव, जवड़िया, गुड़ा प्रतापसिंह, बाला, कानेलाव, पेणावा, रूपावास गांव में कोविड टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित किया जाएंगा।
Tags
pali