मुंडली के वीर हनुमान जी के मंदिर में भरा मेला
बस्सी विधायक ने विजेताओं को प्रतिक चिन्ह भेंट किया
एक आईना भारत
चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट
चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र शिवदासपुरा थाना इलाके के ग्राम पंचायत मुण्डली में स्थित दक्षिण मुखी वीर हनुमान मंदिर में सोमवार को मेला का आयोजन हुआ। जिसमे श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के जयकारों लगाते हुऐ दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। वही मेले के दौरान दक्षिण मुखी वीर हनुमान जी की फूलबंगाल झांकी सजाई गई। और मीणा दगल सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन में लोगो ने आनंद लिया। वहीं साथ में मेलें मे घोडा दौड, युवा दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एवं विजेताओ को स्थानीय विधायक लक्ष्मण मीणा के द्वारा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवाददाताओं को भी मेला आयोजन समिति के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महिलाओ ने यहा लगाई स्टालो दुकानों पर जमकर खरीदारी गई। वही आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मेले में मौजूद रहे। वही बालाजी का मेला लगातार कई सालों से यहां भरता आ रहा है लेकिन कोरोना की वजह से मेलें में ज्यादा भीड़ भाड़ नजर नहीं आईं, वहीं श्रद्धालुओं ने बालाजी के मंदिर में अच्छे-अच्छे पकवानों से बालाजी के भोग लगाया गया।
Tags
chaksu