जालोर के मुक्केबाजो ने चार सिल्वर एवं एक कांस्य पदक जीता।
एक आईना भारत
आहोर
जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बनवारीलाल यादव इनविटेशन स्मृति मुकेबाजी प्रतियोगिता में आर्य युथ विगं जालोर के प्रतिभावान मुकेबाजो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार सिल्वर एवं एक कांस्य पदक जीता।मुकेबाजी प्रशिक्षक जगदीश आर्य ने बताया कि आर्य युथ विगं जालोर के प्रतिभावान मुकेबाजो ने राज्य स्तरीय बनवारीलाल यादव इनविटेशन स्मृति मुकेबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जालोर के लिए चार सिल्वर एवं एक कांस्य पदक जीत जालोर का रोशन किया।जिसमें मुकेबाज हितेश सोलंकी, गणपत गहलोत, सक्षम आर्य, अकतर शाह ने सिल्वर मेडल एवं राजन कुमार ने कांस्य पदक जीता।इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नागरिक बेंक के पुवँ अध्यक्ष मोहन पाराशर ने कहा जालोर के मुकेबाजो का शानदार प्रदर्शन हम सब के लिए गोरव कि बात है।मुकेबाजी मैं पहले भी जालोर का दबदबा रहा है।अब इस प्रदर्शन से जालोर का पुरे राजस्थान में नाम हुआ है।मुकेबाजो को अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक जगदीश आर्य को बधाई।मैं आशा करता हु कि वे इसी तरह मुकेबाजो को तैयार करते रहेंगे।जिससे देश ओर दुनिया में नाम रोशन करें।विशिष्ट अतिथि पी.आर पंडित IAS सेवानिवृत्त ने मुकेबाजो को बधाई देते हुए अच्छे भविष्य की शुभकामनाऐ दी।इस अवसर पर सेवानिवृत्त बी.एल.सुथार अधिक्षण अभियंता ने शुभकामनाऐ देते हुए मुकेबाजो को निरन्तर अभ्यास के लिएे प्रेरित किया।इस अवसर पर समाज सेवी हरबन सिह(काली भाई),वरूण चोधरी, विकास सिमिति सदस्य नुर मोहम्मद, आर्य आर्य युथ विगं संरक्षक चन्द्र शेखर शर्मा, मिश्रिमल सुथार, भागीरथ गर्ग, प्रवीण कुमार, फुलाराम प्रजापत, ओमप्रकाश आर्य, रमेश आर्य, किशन आर्य, मदन आर्य, राहुल परमार,भरत सुन्देशा, शेलेश लोदी, शुभम जावा,सहित मुकेबाज उपस्थित थे।
Tags
ahore