शहीद भगतसिंह की पुण्यतिथि मनाई





शहीद भगतसिंह की पुण्यतिथि मनाई



सांभरलेक(निस):-कस्बे के राजकीय शाकम्भर स्नातकोत्तर महाविद्यालय,सांभरलेक में छात्रसंघ के तत्त्वावधान में महाविद्यालय स्थित छात्रसंघ कार्यालय में अमर स्वतन्त्रता सेनानी शहीद भगतसिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद करते हुए व्याख्यातागण  डॉ.डी.सी.डूडी, डॉ.रामस्वरूप साहू,संगीता रौतेला,शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सिंह व छात्रसंघ अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी ने उपस्थित छात्रों को अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर,राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से प्राण-प्रण से जुटे रहने, संगठित रहने का आह्वान किया।इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, खतवाङी, कुंभाराम सिंगला, कैलाश जाखड़, अरविंद कुमावत,हेमराज देवंदा,विष्णु जांगिड़,मनोज,यशपाल,रामराज,धर्मचंद ने भी शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
और नया पुराने

Column Right

Facebook