ग्रामीण व स्वयं मकान मालिक नालियों की सफाई करने पर मजबूर
एक आईना भारत
चाकसू/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट= चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय के गांव छान्देल कलां में कई महीने से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियों में गंदा कचरा व बदबूदार पानी रुकने से मच्छर पनप रहे हैं जिसके कारण कई मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा है ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सरपंच व वार्ड पंच को कई बार नालियों की सफाई को लेकर अवगत कराया। लेकिन पंचायत प्रशासन तस से मस नहीं हो रही है ग्रामीण एवं मकान मालिक स्वयं नालियों को साफ करने पर मजबूर हो रहे हैं लेकिन पंचायत सफाई नहीं करवा कर बीमारियों को बढ़ावा दे रही है जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष है। इस मौके पर संपतलाल शर्मा, मुकेश गोस्वामी, गोपाल जोशी, राकेश शर्मा, रामवतार शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहते हुए आक्रोश प्रकट किया।
Tags
chaksu