डॉ उदाराम खिलेरी के नेतृत्व में स्काऊट एवम् गॉइड ने सेवाएं दी




एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

  चितलवाना  फूलमुक्तेश्वर महादेव मंदिर होथीगांव में महाशिवरात्रि का विशाल मेला लगा। मेले में आसपास के क्षेत्रों से भारी तादाद में भक्तों ने भाग लिया। मेले की  व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तेदी से तैनात रहा। मेला व्यवस्था में सहयोगार्थ राउमावि सेसावा के स्काउट एवं गाइड ने स्काउट मास्टर डॉ उदाराम खिलेरी तथा  दल्ली देवी चौधरी के नेतृत्व में सेवाएं दी। स्काउट एवं गाइड ने मुख्य द्वार पर,मंदिर के चौक,गर्भगृह तथा यज्ञशाला में सेवाएं दी। भीड़ को नियंत्रित करने,कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने,भक्तों को पंक्तिबद्ध दर्शन तथा पूजा पाठ करवाने,चाय,पानी पिलाने के साथ-साथ भोजनशाला में भी सेवाएं दी। वाहन पार्किंग के साथ-साथ बाजार व्यवस्था में भी पुलिस बल तथा मेला व्यवस्था कमेटी का सहयोग किया।
इस पर महन्त संतोष पुरी  महाराज तथा थाना स्टाफ चितलवाना एवं स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ चितलवाना के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश गोदारा चितलवाना, होथीगांव विधालय स्टाफ गंगाराम विश्नोई तथा सरदारसिंह ने स्काउट एवं गाइड के कार्यों सराहना की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
और नया पुराने

Column Right

Facebook