स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें-गुप्ता
जालोर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। जिला कलक्टर गुप्ता ने टीकाकरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से नहीं छूटे तथा पात्र लोग शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाये और दूसरे व्यक्तियों को भी प्रेरित करें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जावें। उन्होंने पंचायत समितिवार कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों तक टीकाकरण स्थल की सूचना पहुंचे और पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जावें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से निःशुल्क दवा योजना, पीसीपीएनडीटी के बारे में जानकारी लेते हुए लू-तापघात के एक्शन प्लान का अनुमोदन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित क्षतिग्रस्त इमारतों की मरम्मत करवाने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भामाशाहों से सहयोग लेने की भी बात कही। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, आरसीएचओ डॉ.रमाशंकर भारती सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
jalore