भूति में वरिष्ठ जनों ने स्वेच्छा से लगवाए कोरोना टीकाकरण





भूति में वरिष्ठ जनों ने स्वेच्छा से लगवाए कोरोना टीकाकरण 

निकटवर्ती भूति ग्राम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत पिछले तीन दिनों से वरिष्ठ जन जिनमें 45 वर्ष से 59 वर्ष तक गंभीर बीमारी वाले नागरिकों एवं 60 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। भूति पीएचसी में स्थानीय लोगों के साथ आस-पास के वरिष्ठ ग्रामीण एवं किसान जन भी स्वेच्छा से प्राथमिकता से टीकाकरण करा रहे हैं। डॉ. अनुराग देवासी ने टीकाकरण का अनुभव साझा करते हुए बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए सभी नागरिकों को कोविड-19 कोरोना का नि:शुल्क टीकाकरण करवाने की अपील की। इस अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त एएनएम सर्वेश कुमारी चौधरी, मेलनर्स,भंवर सिंह, रमेश कुमार गर्ग, सरपंच जशोदा देवासी, समाजसेवी लाखाराम देवासी, वार्ड पंच अचलाराम मेघवाल, रतीलाल माली, स्वास्थ्य मित्र पोखर राम, मोहम्मद रफीक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

और नया पुराने

Column Right

Facebook