मन्दिर व बगीचे की बेशकीमती भूमि पर पट्टे जारी करने का : आरोप
एक आईना भारत
चाकसू ब्यूरो रिपोर्ट/
चाकसू (निस.) चाकसू में प्रतिबंधित जनसुविधा की भूमि पर नगर पालिका द्वारा पट्टे जारी करने के मामले ने पकड़ी चाल, पालिका पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर लीज डीड निरस्त करने व एसीबी मे मामला दर्ज कराने की मांग।चाकसू मुख्य बाजार स्थित मलोलाई तलाई का है मामला पालिका शासन एवं प्रशासन दोनों पर ही मिलीभगत के लग रहे आरोप, चाकसू में प्रतिबंधित जनसुविधा की भूमि पर पालिका द्वारा पट्टे जारी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है चाकसू नगरपालिका द्वारा पंजीकृत कराए गए शाश्वत लीज डीड 201 व 202 को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं, दोनों ही लीज पत्रों में करीब 10 दुकानों की बेशकीमती भूमि बताई जा रही है, कस्बे के वार्ड-17 मैन बाजार स्थित मालोलाई तलाई का मामला है स्थानीय पार्षद विनोद राजोरिया सहित भाजपा के नेताओं ने एसडीएम कार्यालय चाकसू पर ज्ञापन सौपा व राजोरिया ने बताया कि मालोराई इंदिरा बाजार मैं मन्दिर की जमीन जो गलत तरीके से ईओ और चेयरमैन द्वारा गलत तरीके से पट्टे जारी किए गए हैं जो कि वह गैर मुमकिन बगीची व मंदिर माफी की जमीन होते हुए भी इन लोगों ने करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन के पट्टे जारी कर दिए जो गलत है उसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोनों पत्रों में मिलीभगत का आरोप लगाया है, दोनों ही लीज पत्रों को निरस्त कर एसीबी में मामला दर्ज कराने की मांग की गई है,
*मामले की जानकारी को लेकर पालिका ईओ जितेंद्र मीणा से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने इस मामले की जानकारी नही होना बताया*।
Tags
chaksu