एक आईना भारत
पाली सिटी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली में पांच अप्रैल को विभिन्न ट्रेडस के 200 पदों के लिए साक्षात्कार कैम्पस
मार्च।पाली सिटी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाली में पांच अप्रैल को विभिन्न ट्रेडस के 200 पदों के लिए साक्षात्कार कैम्पस आयोजित किया जाएगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य विक्रम सिंह मेहरा ने बताया कि साक्षात्कार कैम्पस सुजुकी मोटर्स बेचराजी अहमदाबाद (गुजरात) की और से आयोजित किया जाएगा। पांच अप्रैल को प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक फीटर, टर्नर, विद्युतकार, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशीनिष्ठ, टूल एण्ड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आॅपरेटर, सीईओ ओटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल एवं वैल्डर के वर्ष 2015 से 2020 तथा वर्ष 2021 की परीक्षा में बैठे वे प्रशिक्षणार्थी जिनका परीक्षा परिणाम प्राप्त होना है, साक्षात्कार कैम्पस में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं कक्षा की परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक, आईटीआई में 60 प्रतिशत एवं किसी भी वर्ष एवं सेमेस्टर में बेक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 15 अप्रैल 2021 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार केम्पस में सुजुकी मोटर्स बेचराजी अहमदाबाद (गुजरात) के प्रतिनिधियों की और से 200 पदों के लिए साक्षात्कार किए जाएंगे।
Tags
pali