साकड़िया पुरोहितान के युवाओं ने ब्रह्मधाम आसोतरा में दी सेवा





एक आईना भारत/बम्बोर

साकड़िया पुरोहितान के युवाओं ने ब्रह्मधाम आसोतरा में दी सेवा

श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा धाम में इस बार फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा पर साकड़िया पुरोहितान के युवाओं ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सेवा दी। प्रताप सिंह, मूल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संत श्री तुलसाराम जी महाराज की प्रेरणा से, डॉ. वेदांआचार्य ध्यानाराम जी महाराज के सानिध्य में समय-समय पर संस्कार प्रेरणा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसकी प्रेरणा से युवाओं में सेवा का जबरदस्त जज्बा देखने को मिल रहा है वहीं इसी तरह प्रत्येक पूर्णिमा पर अलग-अलग गांव के युवाओं में सेवा का जज्बा दिख रहा है इसी कड़ी में साकड़िया पुरोहितान के युवाओं ने मंदिर परिसर , सरोवर व मुख्य मार्ग पर साफ सफाई की तत्पश्चात भोजन शाला में भोजन वितरण व अन्य कार्य किए। इस दौरान सवाई सिंह, विजय सिंह ,गोपाल सिंह, विक्रम सिंह ,पुखराज सिंह श्रवण सिंह, सहित ग्रामीणों ने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook