सड़क हादसे में एक महिला दो बच्चे घायल





सड़क हादसे में एक महिला दो बच्चे घायल

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाने इलाक़े में यारलीपुरा की पुलिया के पास जयपुर जा रहे बाइक सवार को रॉन्ग साइड से आ रही बाइक वाले ने टक्कर मार दी, जिससे जयपुर जा रहे बाइक सवार में सीमा,  प्रतीक प्रजापत पुत्र विश्राम, चीकू पुत्र विश्राम गांव कोटखावदा के रहने वाले थे जो कि घायल हो गए। यह अपने गांव से जयपुर की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में यालीपुरा पुलिया के पास हादसा हो गया था। जिसे मौके पर टोल प्लाजा एंबुलेंस पहुंच कर घायल व्यक्तियों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है
और नया पुराने