राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारिणी का किया विस्तार




एक आईना भारत

राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारिणी का किया विस्तार



सोमवार 12 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय बजरंग दल व अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की बैठक केशव संस्कार पब्लिक स्कूल बाजोर में  प्रान्त महामंत्री सीताराम कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
हिन्दू नववर्ष व कार्यकारिणी विस्तार को लेकर हुई बैठक में हिंदू नववर्ष को सभी ग्राम स्तर पर ध्वज पताका,रंगोली सजाकर व शंखनाद के साथ स्वागत किया जाए व सभी को बधाई संदेश देकर मनाने की योजना बनाई गई। तथा विभाग सयोंजक महेंद्र रामसेवजीका, राजकुमार यादव रानोली की अनुसंसा पर जिला महामंत्री मुकेश केशव बाजोर ने जिला व तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दीपक चौहान बाजोर को सीकर तहसील  अध्यक्ष व छात्रप्रमुख,लोकेश होदकास्या बगड़ियो की ढाणी,जसवंत सिंह शेखावत बाजोर को तहसील उपाध्यक्ष,रविन्द्र जेठीवाल बगड़ियो की ढाणी को तहसील संपर्क प्रमुख,लालचन्द हर्षनिया को मीडिया प्रभारी,विकास सारडीवाल रैवासा को दांतारामगढ़ तहसील संपर्क प्रमुख, अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सीकर में शंकरलाल किरोड़ीवाल रैवासा को दांतारामगढ़ तहसील उपाध्यक्ष,संदीप घोड़ेला को श्रीमाधोपुर तहसील महामंत्री का दायित्व दिया गया हैं। इस दौरान   डॉ. दिनेश कुमावत इंडिया हेल्पलाइन प्रान्त अध्यक्ष (चैयरमैन- जेके हॉस्पिटल रानोली),राजेन्द्र कुमावत कोछोर, सुनील डागर श्रीमाधोपुर, निर्मल कुमावत,जगदीश बागोरिया, जयपाल कुमावत अनेक सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने