फुलेरा थाना पुलिस ने बिना मास्क वालो पर की कार्यवाही





फुलेरा थाना पुलिस ने बिना मास्क वालो पर की कार्यवाही

फुलेरा(निस):-प्रदेश में जंहा एक ओर कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वंही फुलेरा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जोबनेर रोड़ पर कस्बे में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच कर कोरोना के बारे में जागरूक करते नजर आ रहे है और साथ ही बिना मास्क के यात्रा करने व घूमने वाले लोगो पर कार्यवाही की गई इस मौके पर थानाप्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घरों से न निकले व सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाइन का प्रयोग करे साथ ही दुकानों व थड़ी ठेलो पर बिना दस्तानों के ग्राहकों को सामान न दे जिससे कोरोना से बचाव किया जा सके।
और नया पुराने