गौपुत्र सेना मारवाड़ एम्बुलेंस ने बचाई एक साथ 3 गौवंश की जान
मारवाड़ जंक्शन:- क्षेत्र में देवदूत बनके गौपुत्र सेना मारवाड़ एम्बुलेंस गायो की जान बचा रही है यहां बुधवार को एक नजारा ओर भी देखने को मिला,बारिश के दिन व कोरोना महामारी को देखकर लोग घरो से भी बाहर निकलने के डरते हैं ऐसे समय पर गौपुत्र सेना मारवाड़ टीम अपनी जान जोखिम में डालकर बेजुबान जीवो को बचा रहे हैं कई बार यह गौपुत्र सुबह से शाम तक भी भुखे प्यासे रहकर भी गौसेवा करते रहते हैं, ।तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत मुसालिया ने कहा कि हमारी टीम के गौपुत्र रात हो रहा दिन हर समय तैयार रहते हैं जब से गौसेवा एम्बुलेंस मारवाड़ क्षेत्र में आई है जब से लगाकर हजारो गौमाता की जान बची है यह एम्बुलेंस बाहर जिले में भी अपनी सेवाएं दे रही है ,गौपुत्र सेना टीम हरा चारा,होद के पानी भरवाना ,आदि कार्य भी प्रतिदिन करते रहते हैं, बुधवार को 3 गौवंश को एक साथ एम्बुलेंस में डालकर जाडन अबुर्दा गौशाला में पहुंचाया गया,पहला केस तहसील महामंत्री दिपक वैष्णव गुड़ा सुरसिह द्वारा सुचना मिली कि एक गौवंश का गुड़ा सुरसिह मे पैर फेक्चर हो गया, दुसरा कैस जोजावर के पास आसन जोधवन एक गौवंश का पैर फेक्चर है ओर वो चल नही सकती,तीसरा केस जोजावर मे एक छोटी गौमाता बरसात के समय खाई में गिर गई ,सुचना मिलते ही खाई से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस में डाला,इस तीनो केस को इलाज के जाड़न पहुंचाया गया । तहसील अध्यक्ष ने कहा कि अब बारिश के समय है गायो के केस ज्यादा आ सकता है यदि मारवाड़ क्षेत्र में बैजुबान जीव दिखे तो तुरंत गौपुत्र सेना मारवाड़ एम्बुलेंस हैल्पलाइन पर सुचना दे सकते हैं,सैवा मे सहयोग रहा तहसील अध्यक्ष भेराराम प्रजापत मुसालिया, तहसील महामंत्री दिपक वैष्णव गुड़ा सुरसिह, दिनेश बंजारा मुसालिया,चेतन चोकिदार, मुकेश,ढगलाराम दैवासी,बुधाराम प्रजापत, हितेश राजपुरोहित आऊवा, प्रकाश दैवासी,पहलाद,पुरणदास वेष्वण,गोरधन दैवासी,विनोद टांक आदि गौपुत्र उपस्थित रहे ।
Tags
Marwad