जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के लिए जिन इलाकों में अधिक रोगी मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश





एक आईना भारत
पाली सिटी,

जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोडने के लिए जिन इलाकों में अधिक रोगी मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश 




मई पाली सिटी ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी स्तर पर कोविड उपचार की व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुदृढ़ बनाने को भी कहा है।
उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं, ऐसे में मॉडल सीएचसी में भर्ती सुविधाओं, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने, शिशु गहन चिकित्सा इकाई स्थापित करने आदि कामों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। इससे हमें कोरोना की दूसरी लहर का मुकाबला करने में मदद मिल सकेगी। साथ ही, कोविड रोगियों को स्थानीय स्तर पर समुचित उपचार मिलने से जिला एवं संभागीय अस्पतालों पर दबाव कम हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिले के जिन इलाकों में संक्रमण की दर अधिक है, वहां माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाया जाए। डोर-टू-डोर सर्वे और दवा किट के वितरण के काम को तेज किया जाए। कई बड़े निजी चिकित्सालयों में सिलेण्डर के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था है, उन्हें पाइप लाइन के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा स्वयं के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के नवीन मामले सामने आना चिंताजनक है। इसके लिए अस्पतालों में विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इसकी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा समेत अन्य विभागों के कार्मिकों की बदौलत पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी दर घट रही है। साथ ही, मृत्यु के मामलों में भी कमी आई है। इन्हीं प्रयासों को हमें आगामी दिनों में बनाए रखना है। केस का दबाव कुछ कम होने से जिला एवं मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता में सुधार आया है। नए एडमिशन की तुलना में डिस्चार्ज रोगियों की संख्या बढ़ी है।
उन्होंनेे बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रोगियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में कोविड उपचार के लाभ का पैकेज भी शामिल है। इसलिए आमजन से इस योजना में अधिकाधिक पंजीयन करने की आवश्यकता है।
और नया पुराने