जैनरिक दवाईयों पर बीस प्रतिशत से अधिक मार्जिन न होने की एम .आर .पी . होने के साथ हर जैनरिक पोडेक्ड पर एक ही कलर होने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा





जैनरिक दवाईयों पर बीस प्रतिशत से अधिक मार्जिन न होने की एम .आर .पी . होने के साथ हर जैनरिक पोडेक्ड पर एक ही कलर होने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा

जालौर  जैनरिक दवाईयों पर बीस प्रतिशत से अधिक मार्जिन न होने की एम .आर .पी . होने के साथ हर जैनरिक पोडेक्ड पर एक ही कलर होने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम लेटर सूचना सिपाही से सम्मानित व जाने माने आर. टी. कार्यकर्ता हीराचन्द भण्डारी ने प्रधानमंत्री व केन्द्रीय चिकित्सामंत्री को पत्र भेजकर ठोस मांग की हैं कि  दवा कम्पनियों द्वारा जैनरिक दवाओं पर अंधाधुन एम.आर .पी.अंकित करने से गरीब व आमजन को लूटा जा रहा हैं इस तरह की लूट रोकने हेतु सरकार द्वारा एक निश्चित बीस प्रतिशत मार्जिन की एम . आर . पी . ही आनी  चाहिये जिससे गरीब व आमजन के साथ लूट न हो सकें । दुखी, पीड़ित व गरीब मरीज के साथ हो रहा हैं धोखा एक रूपये की गोली का 100 से 1000 % तक वसूला जा रहा हैं दाम " जैनरिक दवाई पर जैनरिक का ही मार्क निश्चित हो " यह दवाई जैनरिग है जिससे आम जनता को इसका फायदा मिल सके ।
और नया पुराने