अस्पतालों में रिक्त पदों के लिए अरजेंट टेंपरेरी बेसिस भर्ती के लिए आदेश



एक आईना भारत
पाली सिटी,


अस्पतालों में रिक्त पदों के लिए अरजेंट टेंपरेरी बेसिस भर्ती के लिए आदेश 

जिला कलक्टर अंश दीप ने कहा है कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि कोविड महामारी के दौरान अस्पतालों में अधिकतम संसाधन मिले और कोविड रोगियों को अधिकतम सुविधाएं एवं इलाज मुहैया हो, ताकि इस महामारी से हम जल्दी से जल्दी छुटकारा पा सकें। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए जिले में ऑक्सीजन एवं दवाओं की कमी नहीं आने देंगे। इसके लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन, रेमडिसिविर सहित दवाओं व संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी तथा अधिक कोविड रोगियों को उपचार मिल सके, इसके लिए छोटे अस्पतालों को भी कोविड उपचार के लिए मान्यता दी जाएगी। जिला प्रशासन इस बात के लिए सतत प्रयासरत हैं कि कैसे लोगों को इस महामारी में अधिकतम राहत मिले।
उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन की रक्षा के लिए जिले के अस्पतालों में कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर लगाए गए हैं। राज्य में शीघ्र ही चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी भर्ती किए जाएंगे। इसके अलावा अस्पतालों में रिक्त पदों के लिए अरजेंट टेंपरेरी बेसिस पर भर्ती के लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं ताकि किसी भी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र में मानव संसाधन की कमी नहीं रहे। अस्पतालों में संसाधन मुहैया कराने के क्रम में राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीद के लिए आदेश दिए हैं। ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। सरकार सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक के अस्पतालों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। जिले के अस्पतालों में मानव जीवन की रक्षा के लिए जीवनदायक संसाधन मुहैया कराने के नेक कार्य में जिले के भामाशाह व समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकें एवं कम से कम नुकसान हो।
उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान जिन लोगों में कोविड से संबंधित लक्षण मिलते हैं, उन्हें दवा किट देने के साथ-साथ उनकी सैंपलिंग भी करवाई जाएं। उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन तथा पीएचसी पर भी वैकल्पिक रूप से नियमित सैंपलिंग के निर्देश दिए। अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अस्पताल में जनरेटर वगैरह की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में जिले में कहीं भी पेयजल की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। जहां दिक्कत हो, वहां जलापूर्ति त्वरित प्रभाव से सुनिश्चित की जाएं।
और नया पुराने