कोरोना वॉरियर्स: संकटकाल में लोगों की सेवा करने वालों का पदमावत मीडिया चैनल करेगा मानव सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

कोरोना वॉरियर्स: संकटकाल में लोगों की सेवा करने वालों का पदमावत मीडिया चैनल करेगा मानव सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

"पदमावत मीडिया कोरोना वॉरियर्स को 1 जून 2021 से मानव सेवा सम्मान पत्र जारी करेगा"

सिवाना : पदमावत मीडिया के संस्थापक पवन जैन पदमावत ने बताया भारत देश में कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इस युद्ध को लड़ रहे हमारे डॉक्टर, नर्स, पुलिस, पुलिस मित्र, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान में हमने ताली बजाई, बर्तन बजाए, घर की चौखटों पर दीपक जलाए और जब जरूरत पड़ी, तब कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ मैदान में देश खड़ा हुआ। ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को पिछले लॉकडाउन में पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। अब एक बार फिर से सभी कोरोना वॉरियर्स को पदमावत मीडिया न्यूज़ चैनल की ओर से मानव सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसमें कोरोना संक्रमण काल के दौरान बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। बता दें कि पदमावत मीडिया के संस्थापक पवन जैन पदमावत में बताया कोरोना महामारी के समय जो अपना योगदान दे रहे हैं उन्हें सम्मान करना हमारे लिए बहुत ही भाग्यशाली की बात है हमें गर्व है कि हम उनका सम्मान कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के समय जिन्होंने रक्तदान किया है उनका भी पदमावत मीडिया की ओर से सम्मान किया जाएगा. जैसा कि वर्ष 2020 में कोरोना वॉरियर्स को पदमावत मीडिया ने 600 से अधिक कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मान किया। पवन जैन पदमावत ने बताया की कोरोना वॉरियर्स के लिए पदमावत मीडिया मानव सेवा सम्मान पत्र जारी करेगा। पदमावत मीडिया के सहयोगी संस्थान व मीडिया, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी, दैनिक मेवाड़ मिरर समाचार पत्र, फाईट अगेंस्ट क्रिमिनल समाचार पत्र, भारतीय पत्रकार संघ, बजरंग सेना मेवाड़, एसपीएन रिपोर्ट न्यूज़ चैनल यह सभी का सम्मान पत्र में नाम रहेगा।
और नया पुराने