खबर का हुआ असर सराणा में सरपंच ने जेसीबी से करवाई साफ सफाई
2 दिन पूर्व एक आईना भारत में खबर हुई थी प्रकाशित
एक आईना भारत /
अगवरी / सराणा- में मेघवालों के वास और देवासियों के वास में पूरी गलियों में कीचड़ फैला हुआ था और वहां से निकलना भी बहुत ही मुश्किल था जिसके कारण कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इस प्रकार की गंदगी के कारण लोग कई प्रकार की बीमारियों से सपेट में आ रहे थे 2 दिन पूर्व एक आईना भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद स्थानीय सरपंच ग्राम विकास अधिकारी ने हाथों-हाथ हाथ जेसीबी बुलाकर विभिन्न कीचड़ और गंदगी को जेसीबी से साफ करवा दिया है जिससे एक बार गांव के लोगों को थोड़ी राहत मिल गई है अब देखते हैं इस समस्या का समाधान कब होता है लोगों की मांग है वहां पर पक्की रोड बनाई जाए और नालियों का निर्माण किया जाए और सीवरेज पाइप लाइन डाल दी जाए जिससे हमेशा के लिए समस्या समाप्त हो जाए
Tags
agwari