खबर का हुआ असर आहोर में बेलगाम हो रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर के नाम से पूर्व में हुई थी खबर प्रकाशित खबर प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा विभाग आया हरकत में

खबर का हुआ असर आहोर में  बेलगाम हो रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर  के नाम से पूर्व में हुई थी खबर प्रकाशित खबर प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा विभाग आया हरकत में

 अगवरी में  झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक  को किया सीज
 

एक आईना भारत / 


अगवरी /  आहोर  एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर जिससे प्रदेशभर के साथ जिले में  ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा   इस प्रकार की खबर को एक आईना   भारत समाचार पत्र की खबर प्रकाशित होने के बाद   ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हेमथानी  गुडा चिकित्सा अधिकारी  ने मिलकर अगवरी में   झोलाछाप डॉक्टर राम सीकर    के क्लीनिक को सील कर दिया   मौके से फर्जी डॉक्टर पहले से ही फरार हो गया था जिस पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हेमथानी  दरवाजे पर नोटिस चिपका कर नोटिस पर स्पष्ट रुप से लिखा है   राम सीकर   के पास कोई सरकार द्वारा स्वीकृत डिग्री और सही दस्तावेज है तो उसे लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आहोर में     उपस्थित होवे अन्यथा    झोलाछाप के विरुद्ध   आईएमसी    एवं आईपीसी   की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी कार्यवाही के दौरान डॉ चंद्रशेखर विश्नोई   एमपीडब्ल्यू पुखराज    लाखन सिंह मौजूद रहे
और नया पुराने