लॉकडाउन के दौरान युवाओं ने तालाब परिसर की साफ-सफाई की।

लॉकडाउन के दौरान युवाओं ने तालाब परिसर की साफ-सफाई की। 
एक आईना भारत।पचानवा

 घाणा गांव के युवाओं ने नि:स्वार्थ भाव से अभियान चलाकर तालाब पर उगी झाडिय़ां को हटाकर साफ किया व युवाओं की टीम ने भाग लेते हुए आपसी सहयोग से दिनरात श्रमदान कर तालाब को निखार दिया। इस सफाई अभियान में मुख्य भूमिका निभाते हुए हिराराम पटेल ने बताया कि गांव के अंदर आने के मुख्य रास्ते पर ही तालाब है। लॉकडाउन में कामकाज ठप होने पर गांव के युवाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान कर कंटीले झाडि़या को काटकर तालाब से बाहर डाला गया व तालाब सफाई की इस दौरान उम्मेद पटेल,हिरजी, बाबुलाल , जगदीश, खेताराम, आसुभाई, प्रताप, हड़मानराम, प्रकाश पटेल, विरम कलबी सहित कई जनो ने तालाब पर श्रमदान किया । घाणा गाँव के युवा कोरोना को हराने के लिए संकल्पित हैं। कोरोना महामारी से स्वयं व दुसरो के बचाव के लिए सरकार के द्वारा लिए गए लॉक डाउन के निर्णय का पालन करते नजर आ रहे हैं। बहुत आवश्यक कार्य पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। घर से निकलते समय लोग मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाने के प्रति सक्रिय हैं। वही घर लौट कर संक्रमण से बचाव के लिए हाथ को धोना सेनेटराईजकरना अनिवार्य समझ रहे है। इसके साथ ही हाथ जोड़कर लोगों को बे वजह से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हैं।  
 इनका कहना - बाबूलाल पटेल घाणा हाल व्यवसाय मुम्बई 
घाणा का जो मुख्य तालाब है यहा पर दिन में करिबन 5000 पशु पानी पीते है हम लोकडाऊन में घर पर बैठे तो मित्रों द्वारा तालाब की सफाई की बात की तो सब तैयार हो गए फिर दुसरे सुबह सफाई करने लग गए ।
और नया पुराने