उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर द्वारा विवाह स्थगित करने पर सम्मानित किया






उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर द्वारा विवाह स्थगित करने पर सम्मानित किया

 जालौर शहर में किले की घाटी, जालोर निवासी  भैरूलाल जीनगर पुत्र लक्ष्मणराम जीनगर ने अपनी पुत्री की शादी जो दिनांक 27. 5.2021 को तय थी ! कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित की। महामारी के मद्देनजर शादी को स्थगित कर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप उपखण्ड अधिकारी महोदय द्वारा इन्हें धन्यवाद पत्र दिया गया। उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जीव इस तरह के कार्य मानव जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इन्होंने बताया कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य महानुभाव भी अगले 2 माह में होने वाले विवाह यदि कुछ समय के लिए स्थगित कर देवे तो अपने व अपने रिश्तेदारों तथा पूरे क्षेत्र के मानव जीवन पर आने वाले खतरों से बचाने में आपका योगदान रहेगा।
और नया पुराने