*कोरोना महामारी में बेवजह घर से बाहर ना निकले, बचाव ही उपाय- जिलाध्यक्ष सैनी समाज,दौसा*





*कोरोना महामारी में बेवजह घर से बाहर ना निकले, बचाव ही उपाय- जिलाध्यक्ष सैनी समाज,दौसा*

दौसा/
 
 सैनी समाज जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी (कंछला) ने आम जन से की अपील। सैनी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी का घातक प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है। आज आम जन को सुरक्षित रहने के लिए सरकारी गाइडलाइन के साथ-साथ स्वयम को सतर्क रहना पड़ेगा। साथ ही हमारे आसपास रहने वालो को सतर्क और जागृत करना पड़ेगा तब ही हम इस वैश्विक महामारी की चेन को तोड़ सकते हैं। कोई भी समाज बंधु बिना मास्क लगाएं घर से बाहर नहीं जाए। भीड़ भाड़ वाली जगह से दूरी बना कर रहे। सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रमों के साथ अन्य किसी भी प्रकार के  कार्यक्रम जरूरी हो तो एक सीमित दायरे में सरकारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संपन्न करें। अन्यथा स्थगित कर दें।
अपने आत्मबल को मजबूत रखें । साथ ही शारीरिक इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का उपयोग करें।
साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख को सरकार ने आगे बढ़ा दिया है जो परिवार अब तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करावे।
घर रहे,सतर्क रहें,सुरक्षित रहें
और नया पुराने