सारथी ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण





सारथी ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों  को राशन सामग्री  वितरण 

जयपुर(निस):-कोरोना महामारी के उपरांत हुए लोक डाउन के कारण से कई परिवारों को खाने की समस्या  आने लग गई क्योंकि रोज कमाने वालों दिहाड़ी मजदूर, चोकटी पर बैठने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना बंद हो गया और  रोजगार मिलना  बन्द हो गया ऐसे समय में  सारथी ने ऐसे  जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री का वितरण शुरू किया  है इसी संदर्भ में  सारथी द्वारा मालवीय नगर स्थित झालाना कच्ची बस्ती और कठपुतली नगर में पारम्परिक कलाकार जैसे कठपुतली बनाने और  बेचने वाले,  ढोलक  ठीक करने वाले, हारमोनियम ठीक करने वाले इत्यादि 100 लोगों को राशन पहुंचाया है । इस बारे में अध्यक्ष संजीव खानिजो  ने कहा कि लाॅक डाउन की अवधि में जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है जो कि लाॅक डाउन अवधि तक जारी रहेगा । इसके अतिरिक्त  यदि किसी जरूरतमंद का फोन आता है तो उसको खाना भी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है  । इस अवसर पर सारथी की ओर से संजीव खानिजो, विनोद नरुला, अनिल मलहोत्रा, निशा जैन, नीरज खानिजो, रशमी पहाड़िया और डॉ अनुराधा देवड़ा उपस्थित रहे  ।
और नया पुराने