भोपू प्रचार से किया आमजन को जागरूक





भोपू प्रचार से किया आमजन को जागरूक 
एक आईना भारत 
आहोर 

आहोर कस्बे में मुख्य मार्गो सहित विभिन्न कॉलोनीओ में  ग्राम पंचायत आहोर द्वारा राजस्थान में लगे 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु राजेन्द्र राव द्वारा गली-गली में जाकर भोपू प्रचार से आम जन को जागरूक किया। जिसमें बिना काम से घर  के बाहर ना निकलने , मुँह पर मास्क अच्छी तरह लगाने । राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आयु वर्ग के लोगो के टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया । इस मौके पर बीएलओ जुगराज राव , सुमेरसिंह बालोत , सुराराम , उदयराज चारण एवं प्रकाश कुमार माली उपस्थित रहे ।
और नया पुराने