एक आईना भारत/बम्बोर
आवारा कुत्तों से हिरण को बचाया लेकिन हिरण की जान नही बची
कल्याणपुर पंचायत समिति के जास्ती गांव के सरहद में चिंकारा हिरण को कुत्तों ने घायल कर दिया। वन्य जीव प्रेमी प्रेम डूडी ने कुत्तों से हिरण को बचाया। इसके बाद मौके पर जीवनराम भाखर,विक्रम डूडी, दिलीप सैन पहुंचे।वन विभाग टीम को सूचित करने से पहले हिरण की जान चली गई। जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से हिरण को दफनाया गया।
Tags
bambore