एक आईना भारत
पाली सिटी,
तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन पर चर्चा
मई।पाली सिटी, कोविड़ 19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिए जारी गाइडलाइन तथा सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने संबंधी चर्चा के लिए जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में 25 मई, मंगलवार सवेरे 11ः30 बजे बैठक का आयोजन होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने बताया कि कोविड 19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग राजस्थान के सदस्य सचिव ने 13 मई को विस्तृत गाइडलाइन व सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। जिला स्तर से इस गाइडलाइन व सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 25 मई, मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभागीय अधिकारियों से कोविड़ 19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में की गई पूर्व तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
Tags
pali