मानव सेवा संस्था ने किया भोजन वितरण
जयपुर/
जयपुर(निस):-मानव सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत पांडेय के निर्देशानुसार, राजस्थान में भोजन, पानी की बोतल और मास्क वितरण का अभियान शुरू किया गया है जिसकी शुरुवात 18 मई से की गयी। मानव सेवा संस्था के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीष बन्दावल ने बताया की इस अभियान के तहत कोरोना से प्रभाबित , भूखे, असहाये को भोजन दिया जायेगा। पहले दिन सब्जी पूड़ी, पानी की बोतल और मास्क का नि:शुल्क वितरण राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज हॉस्पिटल, जयपुर के यहां किया गया जिसमे लगभग 220 लोगो को भोजन, पानी की बोतल, मास्क वितरण किया गया। ये अभियान आगामी 30 दिनों तक जयपुर के अलग अलग हॉस्पिटल में किया जायेग। इसमें रोज अलग अलग पोस्टिक भोजन दिया जायेगा। इसमें संस्था के रमेश जी पंडित, किशन कुमार , सुरेश कुमावत, घनश्याम कुमावत, कमल, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Tags
Jaipur