वन संरक्षको ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत डोली में रोपे 11 पौधें,ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ




केरु/जोधपुर

 वन संरक्षको ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत डोली में रोपे 11 पौधें,ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

विश्व पर्यावरण दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम रेंज  लूणी के तत्वधान में  नर्सरी डोली में 11 पौधे  रोपकर मनाया गया। इस अवसर पर  राज बिहारी मित्तल सहायक वन संरक्षक जोधपुर ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए सभी उपस्थित वन कार्मिक एवं  ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई । मदन सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम ने पर्यावरण दिवस मनाने के इतिहास के बारे में जानकारी दी। लूणी रेंजर  इमरान मोहम्मद ने राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी योजना घर घर औषधि के तहत तैयार किए जा रहे पौधों की जानकारी दी। इस दौरान वनपाल  महिपाल सिंह, समंदर सिंह, हरिप्रसाद ,वनरक्षक भंवर लाल समाराम, कमलेश, ओम प्रकाश गोवर्धनराम,जयरूपराम मुंडन ,राजूराम गौड़ झंवर  आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook