कारगिल शहीद की स्मृति में 141 युवाओं ने किया रक्तदान





एक आईना भारत/बम्बोर
कारगिल शहीद की स्मृति में 141 युवाओं ने किया रक्तदान

ग्राम पंचायत शिवनगर एवं रक्त वीर युवा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद दुर्गाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भूंकरो की ढाणी शिव नगर में किया गया  जिसमें  141 लोगों ने रक्तदान किया आयोजन कर्ताओ ने बताया कि शिव नगर ग्राम पंचायत व आसपास की ग्राम पंचायतों के युवाओं ने कारगिल शहीद दुर्गा राम जी भूंकर की स्मृति में रक्तदान किया इस दौरान शहीद भाई खेराज राम, शहीद पुत्र सोनाराम भूंकर, शिवनगर सरपंच पुरखाराम, धोलिया नगर सरपंच गणेश धतरवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राजपुरोहित घेवड़ा, डॉ रवि कुमार, रक्तवीर सेवा समिति के भिंया राम छबरवाल,  समाजसेविका व आदर्श जाट महासभा(महिला विंग) के प्रदेश अध्यक्षा यशोदा चौधरी, रक्तवीर शारदा विशनोई पूर्व महासचिव जेएनवीयू बबलू सोलंकी, छात्र प्रतिनिधि ओमाराम देवासी, व समस्त स्टाफ शहीद ए आजम सेवा संस्थान के सचिव महेंद्र डूडी व उम्मेद हॉस्पिटल व रोटरी क्लब की टीम ने संग्रहण किया ।
और नया पुराने