ट्रोमा सेन्टर जालोर में 18 से 44 वर्ष तक के महिला / पुरूषो को कोविड वैक्सिन की प्रथम डोज का कार्य पूर्ण 305




ट्रोमा सेन्टर जालोर में 18 से 44 वर्ष तक के महिला / पुरूषो को कोविड वैक्सिन की प्रथम डोज का कार्य पूर्ण 305 

जालौर  आज दिनांक 11/6 2021 को ट्रोमा सेन्टर जालोर में  उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर के र्निदेशानुसार 18 से 44 वर्ष आयु तक के 305 महिला / पुरूषो का वैक्सीनेशन किया गया । जिसमें बूथ लेवल ऑफिसर रमेश कुमार गहलोत ने बताया कि डॉ . मुकेश चौधरी की देखरेख में मेडिकल टीम के जॉली सैम्यूल , चम्पालाल मेलनर्स , दिनेश सुखाड़िया मेलनर्स , ऋचा एएनएम , कविता एएनएम बीएलओ रघुनाथ विश्नोई ,  केसर सिंह , सुरेन्द्र कुमार , व पुलिस विभाग के कॉस्टेबल रामलाल विश्नोई सुखी विश्नोई व कम्प्यूटर ऑपरेटर महेन्द्र चौहान , गोविन्द गर्ग , पटवारी लैहराराम सुंदेशा , टीकाकरण प्रभारी नूर मोहम्मद आदि द्वारा शांतिपूर्वक कोविड -19 की पालना करते हुए शहर के 305 महिलाएं व पुरूषो का वैक्सीनेशन किया गया ।
और नया पुराने