हर घर नल कनेक्शन' के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तक के सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित करने के निर्देश।




एक आईना भारत
पाली सिटी,

हर घर नल कनेक्शन' के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तक के सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित करने के निर्देश।

  पाली सिटी,जिला कलक्टर अंश दीप ने जिले में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत डीपीआर तैयार करने से लेकर गांवों में लोगों को 'हर घर नल कनेक्शन' के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तक के सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के लक्ष्यों को पूरा कर सभी घरों में नल से जल कनेक्शन पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी जनता को समय पर लाभान्वित करने के मिशन में 'टीम भावना' के साथ जुटे।
उन्होंने जेजेएम के तहत गांवों के लिए बाकी बची योजनाओं की स्वीकृति का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में विलम्ब होने पर ठेकेदारों के साथ-साथ सम्बंधित अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां, निविदाएं और कार्यादेश जारी करने का काम विभाग के स्तर निर्धारित टाइमलाइन की पालना करते हुए पूरा करे। इस दौरान सक्षम स्तर से स्वीकृति से पहले तकनीकी त्रुटियों और डिजाइन के बारे में किसी प्रकार की आपत्तियां हो तो उन्हें एक साथ चिन्हित करे और डिजिटल माध्यम से ही उनके निराकरण की कार्यवाही तत्परता से करें। 
उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत बनाई जानी वाली योजनाओं की पूर्णता अवधि को 18, 21 और 24 माह की रेंज में हो, जिससे सभी योजनाएं वर्ष 2024 की तय समय सीमा में पूरी हो सके। उन्होंने इसके लिए आवश्यकता अनुसार विभाग की पुरानी गाइडलाइंस में संशोधन करते हुए जेजेएम के कार्यों के लिए रिवाइज्ड टाइमलाइन के आदेश जारी करने के भी निर्देश दिए। जेजेएम के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अभियंताओं को निर्धारित नार्म्स के अनुसार फील्ड विजिट करते हुए मटेरियल की जांच करते हुए सभी कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से जहां टेंडर के बाद दरें नीचे आई है, उन स्थानों पर कार्यों की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी योजनाओं में पेयजल की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशालाओं को गतिशील करने के निर्देश दिए।
और नया पुराने