करंट की चपेट में आने से गाय की मौत




एक आईना भारत/बम्बोर
करंट की चपेट में आने से गाय की मौत

सोइंतरा । ग्राम पंचायत जाटी भांडू में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के सदस्य तेजाराम बेरङ ने बताया कि लाईट का पोल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है दो तीन बार विभागीय अधिकारी व लाईनमैन को भी इस बारे में सुचना दी गई थी। लेकिन उन्होंने इसकी सूध नहीं ली गुरुवार शाम को 6 बजे जिसके कारण एक गाय की मौत हो गई, और भी बहुत सारे पोल क्षतिग्रस्त है जो कभी भी हादसे को अंजाम दे सकते हैं ।लेकिन विभागीय अधिकारियों की आंख बंद है।इस मौके ओमाराम दर्जी ,रुपाराम मौजूद थे।
और नया पुराने