सायला/रेवतड़ा
रेवतड़ा और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
रेवतड़ा और आसपास के गाँवो में गुरुवार को दोपहर करीबन 3 बजे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। कई दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को आज राहत मिली, फसलों के लिए यह बारिश अच्छी बताई जा रही है। अगले दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। हालांकि 21 जून से अपने क्षेत्र में मानसून का प्रवेश होने वाला है। परन्तु उससे पहले ही बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया। झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं तापमान में थोड़ी गिरावट होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।
इसके पहले मंगलवार को रात 11 बजे तेज हवा के साथ आँधी चली थी और थोड़ी देर में बुन्दा बूँदी भी हुई थी। जिससे उमस बढ़ गई थी। परन्तु आज तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई। बारिश का यह दौर करीबन आधा घंटे तक चला। तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई।
Tags
sayla