रायथल गांव के युवाओं पर किए गए एससी एसटी एक्ट मुकदमा खारिज करवाने को लेकर राजपुरोहित ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
एक आईना भारत
रायथल गांव में पाला राम पुत्र सोना राम मेघवाल ने गांव के राजपुरोहित समाज के 10 युवाओं पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं जिसको लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जालौर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राजपुरोहित राजपुरोहित ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पत्र में बताया कि रायथल गांव में सभी लोग बड़े प्रेम और सद्भावना के साथ रहते हैं किसी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है फिर भी गांव के पाला राम पुत्र सोना राम मेघवाल ने मनमर्जी से झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर युवाओं को फंसाने की कोशिश की है जो सरासर गलत है मेघवाल द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवाने पर पूरे गांव में तनाव का माहौल है और बार-बार नोसरा पुलिस द्वारा जिन युवाओं का f.i.r. में नाम शामिल है उनको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे गांव की शांति भंग होती हुई नजर आ रही है और साथ में युवाओं का भविष्य भी खराब होता हुआ दिखाई दे रहा है इन सभी को ध्यान में रखते हुए रायथल गांव के युवाओं पर किए गए मुकदमे को खारिज करवाने का आदेश पारित करवाने की मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री से की है
Tags
raythal