कोरोना टीकाकरण विषय पर हुआ वर्चुअल संवाद



कोरोना टीकाकरण विषय पर हुआ वर्चुअल संवाद
एक आईना भारत।उम्मेदपुर 
जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जालोर एवं आहोर ब्लॉक के समस्त पीईईओ, सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कोरोना टीकाकरण के विषय पर वर्चुअल संवाद सम्पन्न हुआ।
         कोविड-19 के टीकाकरण से संबंधित फैली भ्रांतियों को दूर करने और इनके वास्तविक कारणों को जानने के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर एवं पीएचसी सांथू के एमओ सुरेन्द्र राजपुरोहित सांथू, जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग हो रहे वर्चुअल संवाद में सोमवार को घाणा ग्राम पंचायत समेत क्षेत्र के समस्त पीईईओ, सरपंचों एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। संवाद में कोरोना टीकाकरण से संबंधित फैली भ्रांतियों को दूर करने की  चर्चा हुई। इस मौके  ग्राम पंचायत घाणा से प्रधानाचार्य नेमाराम पटेल, सरपंच प्रतिनिधि विरम मीणा, पप्पू राम प्रजापत  सहित प्रबुद्धजन व्यक्ति इस वेबिनार से जुड़े। 
  वर्चुअल संवाद के दौरान उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर ने कहा सभी के समन्वित प्रयासों से ही इस महामारी पर विजय पायी जा सकती है। यदि अभी भी आपके आस-पास टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति फ़ैल रही हो, तो उसे निःसंकोच हमारे साथ साझा कर सकते हैं। सक्षम लोग उस पर अपनी राय अवश्य व्यक्त करेंगे। ऐसे जनजागरण और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों में सदैव इसी उत्साह और तत्परता के साथ भागीदारी करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के संबंध में सही जानकारी दी जा सके और लोग इसके लिए आगे आ सकें। टीकाकरण को लेकर फैली अनेक भ्रांतियों के निवारण के विषय पर डॉ. सुरेन्द्र राजपुरोहित ने सभी भ्रान्तियों पर स्पष्टीकरण दिया एवं टीकाकरण को ही इस महामारी के खिलाफ लड़ने का एक बड़ा हथियार बताया।
और नया पुराने