मारवाड़ के पांच नम्बर वार्ड में पानी की हो रही थी समस्या,ग्राम पंचायत ने ली सुध





मारवाड़ के पांच नम्बर वार्ड में पानी की हो रही थी समस्या,ग्राम पंचायत ने ली सुध

ग्राम पंचायत ने जलदाय विभाग के माध्यम से बिछाई पाइपलाइन

वर्षो बाद घरों तक पहुंचेगा सीधा पानी,ग्रामीणों ने जताया हर्ष

मारवाड़ जंक्शन:-कस्बे के वार्ड नम्बर पाँच में स्थिति भाट मोहल्ले के पास व नगीना मस्जिद के पास  स्थिति घरों में पानी की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि लक्ष्मणदास सावलानी द्वारा मारवाड़ सरपंच जया नगेन्द्रसिंह गुर्जर के माध्यम से जलदाय विभाग को अवगत करवाया । अब जलदाय विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा इन गली मोहल्ले में नई पाइपलाइन डाली जा रही है जिसका कार्य शनिवार से शुरु किया गया सरपंच जया गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों को पेयजल को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर जलदाय विभाग के साथ सामंजस्य से यहाँ नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी । इस मौके पर रमेश आसवानी,अब्दुल कलाम,सैयद खान सहित अन्य उपस्थित रहे ।
और नया पुराने