प्री-मानसून की बारिश के साथ खरीफ फसलों की बुवाई शुरु
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
इस साल आहोर क्षेत्र के कई गांवों में प्री-मानसून की समय पर अच्छी बारिश होने से खरीफ फसल की बुवाई शुरु हो गई हैं । किसानों की अर्थव्यवस्था मानसून पर आधारित हैं । एक तरफ महंगा डीजल ,कोराणा की वजह से आमजन का बजट गङबङाना और महंगाई की मार के बावजूद प्री-मानसून की अच्छी बारिश होने से आहोर क्षेत्र के किसानों ने मूँग,बाजरी,ग्वार, मोठ आदि फसलों की बुवाई शुरु कर दी हैं । लेकिन किसान खेती को जुआ मानते हैं उनका कहना हैं अगर समय समय पर बारिश होती हैं । कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आती हैं तो पैदावार ठीक होती हैं । लेकिन इस कमरतोङ महंगाई में खेती करना घाटे का सौदा हैं ।
Tags
ummedpur