किसान नेता राजेश पायलट किसानो व गरीबो मशीहा थे - गुर्जर
मारवाड़ जंक्शन:-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष नगेन्द्रसिंह गुर्जर के नेतृत्व में उपखण्ड मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजनो ने किसान नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 21 वीं पुण्यतिथि पर पायलट की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यकर्ताओ द्वारा राजेश पायलट की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की और से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नगेन्द्रसिंह गुर्जर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजेश पायलट हमेशा गाँव, गरीब, किसानों और मजदूरों के उत्थान की बात करने वाले नेता थे। राजेश पायलट की सोच थी जहाँ देश की नीतियां बनती है वहाँ तक गरीब किसान का बेटा पहुंचेगा तभी सही मायने में राष्ट्र का विकास होगा ।डॉ पोपट पटेल ने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए नेता थे और उन्होंने भारतीय वायुसेना में रहते हुए देश की सीमाओं की रक्षा की तथा केंद्र में संचार, परिवहन और.आंतरिक सुरक्षा में राजेश पायलट ने अपनी अलग छाप छोड़ी कांग्रेस नेता मांगीलाल सीरवी ने कहा कि पायलट का व्यक्तित्व और कृतित्व करिश्माई था। पूर्ण तत्परता समर्पण के साथ देशसेवा के लिए उनका दृढ़संकल्प व कर्मभूमि से जुड़ाव हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में महिला ब्लॉक अध्यक्ष जया गुर्जर,कांग्रेस,ब्लॉक महासचिव दीपक शर्मा,संगठन महासचिव प्रहलाद कंडारा,महिला जिला उपाध्यक्ष कंचन परमार,दुदौड उपसरपंच पानी देवी,महिला उपाध्यक्ष मुन्नी देवी,कैलाश जोजावर,सेऊ मनसुखानी,सुरेश सांखला,तेजकरण मीणा,मोहम्मद हुसेन,गणपत डाँगी,छात्र नेता संजय सिसोदिया,अमरचन्द, चेतन, निसार खान,अमजद खान, रामसिंह,हरीश,चन्द्रशेखर गुर्जर,शरीफ खान,राकेश,योगेश गुर्जर,कमलेश नायक,अशरफ,मनीष वारेसा,करण गुर्जर,राहुल मीणा,मोहिन खान, राजू नाथ,आसिफ,पीयूष,मनोज कुमार,सलीम खान,पुष्पा, विनीता,सरोज,नेहा,कमला देवी, महिला कांग्रेस एव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
Tags
marwarjunction