कमला राजपुरोहित रानी पाली महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
पिछले 40 सालों से राजपुरोहित राजनीति में है सक्रिय
एक आईना भारत/
अगवरी / राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती के निर्देशानुसार पाली जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा परिहार ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें समाजसेवी रानी की पूर्व पार्षद कांग्रेसी की वरिष्ठ महिला नेता कमला राजपुरोहित को पाली जिला महिला कांग्रेस के पद पर मनोनीत किया है जिसको लेकर राजपुरोहित के प्रशंसकों में काफी खुशी की लहर है राजपुरोहित हमेशा गरीब और पिछड़े हुए लोगों की मसीहा बनकर हमेशा सच्चाई के साथ खड़ी रही है उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को आज भी लोग याद करते हैं जिसके कारण दोबारा उन्हें पार्टी में सेवा करने का मौका मिला है कमला राजपुरोहित ने एक आईना भारत के पत्रकार को बताया कि पार्टी ने जो मुझे पद दिया है उसके ऊपर पूरी निष्ठा और सेवा व समर्पण भाव से कार्य करूंगी और हमेशा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और अत्याचारों अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रहूंगी
दिनभर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा
कमला राजपुरोहित को बधाई देने का सिलसिला पूरे दिन जाएगा कोरोना काल के कारण लोग घर पर नहीं पहुंच कर फोन पर ही बधाई दे रहे हैं राजपुरोहित को इस पद पर सुशोभित करने पर राजपुरोहित समाज के साथ 36कॉम में खुशी की लहर हैं
पारिवारिक पृष्ठभूमि
उनके पति सुभाष राजपुरोहित पेशे से वकील हैं और इनकी छोटी बिटिया विजयलक्ष्मी राजपुरोहित विशेष अध्यापिका के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलासिया खुर्द में अपनी सेवाएं दे रही है बड़ी बेटी ग्रहणी है दो बेटे वह भी प्राइवेट सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
Tags
agwari