देश मे छाई कोरोना महामारी के बीच आमजन की सेवा में उतरी करणी सेना की टीम
करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी के सानिध्य में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे सेवा कार्य मे
मानव सेवा,पक्षु सेवा व कोरोना वॉरियर्स के हौसला अफजाई भी की,जनप्रतिनिधियों ने सरहाया कार्य
मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र सहित जिलेभर में कोरोना महामारी को देखते हुए कई लोग आगे आये व लोगो की सेवा में जुट गए । इन्ही के बीच एक ऐसी संस्था जिन्होंने न केवल मानव सेवा बल्कि पक्षु पक्षियों के लिए भी सेवा का कार्य किया है । करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी ने बताया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू व प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इस महामारी में आमजन के सहयोग करने की अपील जारी की गई थी जिसके बाद मेरे साथ करणी सेना पाली के लगभग 100 से अधिक करणी सैनिक अलग अलग जगह मैदान में उतरे व आमजन की सेवा में लग गए इस सेवा कार्य मे लगभग एक साल से अधिक समय बीत गया है उन्होंने कहा कि अप्रेल 2020 से उनकी टीम ने कोरोना के समय आमजन के बीच जाकर उनकी समस्या को सुना व उनका समाधान भी किया । उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने असहाय व जरूरतमंद के घर बिना किसी दिखावे व बिना फोटोग्राफी के खाद्य सामग्री के किट पहुंचाए व उनकी सहायता की यही नही जिन लोगो का ईलाज चल रहा था व लॉक डाउन के कारण वो लोग एक गांव से दूसरे शहर दवाइयां लेने नही जा पाए तो उनके लिए दवाईयां भी करणी सैनिकों ने मंगवाई ।उन्होंने आमजन से मास्क लगाने की अपील की व भामाशाओ की प्रेरणा से करणी सेना के जवानों ने मास्क मेले का आयोजन किया गांव गांव ढाणी ढाणी तक मास्क पहुंचाए इस दौरान भामाशाह मांगीलाल सीरवी के माध्यम से बीस हजार मास्क का वितरण इस टीम ने किया । करणी सेना की टीम ने असहाय व अनाथ बच्चो के लिए भी एक विशेष अभियान चलाकर उन्हें मदद पहुंचाई तो जो लोग वृद्ध है व उनकी देख रेख करने वाला कोई नही था उनके लिए भी इस टीम ने अपने सदस्यों को भेज ऐसे लोगो को मदद पहुंचा कर राहत दिलाई ।करणी सेना के जिलाध्यक्ष भाटी बताते है कि यह महामारी देश मे एक युद्ध की तरह है हमे इस बीमारी से युद्ध करना है और इसका सबसे बड़ा हथियार है घर मे रहकर व एक दूसरे के बीच दूरी बनाए रखते हुए मास्क का उपयोग करना इस बीमारी से लड़ने का उचित उपाय है और इस समय हम सभी का फर्ज बनता है कि हम देश हित मे राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन की पालना करे देश के लोगो ने यह बात साबित की है इसी वजह से अब कोरोना का स्तर कम हो रहा है लेकिन हमें वही सावधानी आगे भी जारी रखनी होगी ।
मानव सेवा के साथ पक्षु पक्षियों की सेवा में भी तत्पर नजर आई करणी सेना:-यहां कोरोना महामारी में मानव सेवा को तो कई लोग आगे आये लेकिन मानव सेवा के साथ पक्षु पक्षियों की सेवा के लिए करणी सेना के पदाधिकारी हमेशा आगे रहे यहाँ करणी सेना के पदाधिकारियों ने गोरमघाट,काली घाटी व अरावली की पहाड़ियों में विचरण करने वाले बन्दरो व अन्य वन्य जीवों के लिए केले बिस्किट व रोटी,बाटी की व्यवस्था की व हर दो दिन में एक बार यह टीम वहां जाकर इन बेजुबान पक्षु पक्षियों के लिए यह व्यवस्था करते साथ ही यहां पास में लगे हैडपम्प के माध्यम से पास ही बनी टँकीयो को भी पानी से भरते ताकि यह पक्षु पक्षी यहां पानी पी सके ।
कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान,सेनेटाइजर व मास्क का भी किया वितरण:-यहाँ करणी सेना की टीम ने कोरोना महामारी में जमीनी स्तर पर दिनरात दौड़ भाग करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया । कुछ माह पूर्व एक कार्यक्रम का आयोजन कर उसमें कोरोना वारियर्स का सम्मान किया तो अब लोकडाउन के समस्य गली मोहल्ले व बाजारों में मुस्तेद पुलिसकर्मियों का सम्मान कर उन्हें मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया इस टीम ने मीडिया,चिकित्सा प्रशासन ,उपखण्ड प्रशासन,तहसील,पुलिस प्रशासन का भी सम्मान कर उनका हौसला अफजाई किया ।
Tags
marwarjunction