*महावीर पारिक को अभिनव राजस्थान पार्टी का मिडिया अध्यक्ष नियुक्त किया*
एक आईना भारत/
खरोकङा/ राजस्थान राज्य के कार्यकारिणी को प्रदत शक्तियों के तहत ओर सामूहिक निर्णय पर विचार करते हुए अभिनव राजस्थान पार्टी के महासचिव गजानंद गुप्ता के निर्देशानुसार सीनियर आरटीआई कार्यकर्ता महावीर पारीक,(लाडनूँ) को अभिनव राजस्थान पार्टी के मीडिया कमैटी का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही गगन जोशी,(बीकानेर) को अनुसंधान एवं नीति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया एवम देवेंद्र,जोशी, (चूरू) को सचिव पद की जिम्मेदारी संग़ठन को मजबूत करने के लिए बड़ी मन्त्रणा के बाद सोपी गई।
Tags
khrokada