अंकलेश्वर नगरपालिका शिक्षण समिति की चेयरमैन ने घर घर जाकर बताई सरकार की योजना

अंकलेश्वर नगरपालिका शिक्षण समिति की चेयरमैन ने घर घर जाकर बताई सरकार की योजना 

घर घर जाकर बताई राज्य सरकार की मुफ्त शिक्षा योजना 

एक आईना भारत /


अंकलेश्वर / कोरोना के हालात बदलने के बाद राज्य सरकार मुफ्त में शिक्षा योजना चलाई जा रही है सभी राज्य सरकार मुफ्त शिक्षा पर बडी बडी घोषणा कर रही हैं इसी बीच अंकलेश्वर नगरपालिका की शिक्षण समिति की चेयरमैन किंजलबैन चौहान अपनी पुरी टीम के साथ घर घर जाकर लोगों इस योजनाओं के बारे में अवगत करा रही है पार्षद प्रतिनिधि भवानीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि किंजलबैन खुद अपनी टीम के साथ गरीब बस्तियों में जाकर लड़कियों की ऐडमिशन कराती है जो गरीब परिवार होने की वजह से स्कूले छोड दी। नगरपालिका द्वारा पुरा खर्च उठाने का विश्वास दिलाकर पढाई आगे बढाने का अनुरोध करती है नगरपालिका द्वारा जनता को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है किंजलबैन ने कहा कि कोई लड़की पैसे की वजह से नही पढ पा रही है तो उसका खर्च अब सरकार उठायेगी। एक अभियान चलाकर वो घर घर जाकर लोगों को इसके लिए जागृत कर रही हैं नगरपालिका के इस कदम को लोग खूब सराहना कर रहे हैं लोग कह रहे हैं कि किंजलबैन जैसे मेहनती लोगो की जरुरत है
और नया पुराने