डाक्टर व चिकित्साकर्मियों का करें ह्रदय से सम्मान : निंबाडा
एक आईना भारत /
सुमेरपुर के राजकीय चिकित्सालय में डाक्टर दिवस के अवसर पर केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पुर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने कांग्रेस आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महेश परिहार, यूवा नेता शैतान कुमार सहित कार्यकर्ताओं के साथ डाक्टर व चिकित्सा कर्मियों, कोरोना वरियर्स का स्वागत, सम्मान किया। इस अवसर पर निम्बाड़ा ने कहा की देशवासी कोरोना संकट से जूझ रहे हैं ऐसे में मोदी सरकार की विफलताओं व कोरोना महामारी में बदइंतजामी के चलते हुए भी हमारे डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी कड़ी मेहनत व बहादुरी से कोरोना संक्रमित पीड़ितों की सेवा की व अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। हमारे डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों ने जनसेवा की इस भावना से कई जिंदगियों को अपनी जान की परवाह किए बिना बचाया, जो बेहद सराहनीय है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर हम सभी डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद कर उनकी होसला अफजाई करें।
महेश परिहार द्वारा डाक्टर व चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करते हुए उनकी अभूतपूर्व सेवा भावना के लिए साधुवाद देते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि वह हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
शैतान कुमार ने सभी चिकित्सा कर्मियों का उनकी दिन रात कर्तव्यपर्यणता व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद -
डाक्टर सुभाष मीणा, डा. ताराचंद, डा. कुलदीप सिंह देवड़ा, डा. महिपाल परमार, डा. विनोद कुमार कुमावत, डा. गौतम कुमार, प्रमोद गिरी, कर्यालय सहायक गणेश कुमार सहित स्टाफ़ कर्मी एवं चिकित्साकर्मी उपस्तिथ रहे।
Tags
sumerpur