भामाशाह ने पौधारोपण के साथ विधालय को भेंट की अलमारी




भामाशाह ने पौधारोपण के साथ विधालय को भेंट की अलमारी

मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के बाली माण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक नाथूसिंह भाटी की प्रेरणा से भामाशाह शेराराम द्वारा वृक्षारोपण कर विधालय को अलमारी भेंट की गई । शिक्षक भाटी ने बताया कि प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश की उपस्थिति में भामाशाह शेराराम द्वारा विधालय में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर इन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक महान कार्य है जिसे आमजन को करना चाहिए । भामाशाह द्वारा विद्यालय को एक अलमारी व कुर्सियां भी भेंट की गई । कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका मंजू कुमारी,बलविन्दरसिंह,राजेश किशोर,मोतीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook